• Fri. Jan 23rd, 2026

मर्क्यूरी ईवी टेक को अपने बैटरी संचालित सामान वाहन “मुशक ईवी“ के निर्माण की मंजूरी मिली

ByJanwaqta Live

Sep 16, 2025

देहरादून,। मर्क्यूरी ईवी टेक लिमिटेड (बीएसईः 531357), जो इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग में अग्रणी स्थान रखता है और व्यापक श्रेणी के ईवी का निर्माण करता है, ने घोषणा की है कि उसे “मुशक ईवी“ (बैटरी संचालित 4-व्हीलर गुड्स कैरियर एवं एन1) के निर्माण हेतु स्वीकृति प्राप्त हुई है। मुशक ईवी की विशेषता इसका अनब्रेकेबल बॉडी है, जो मजबूती और सुरक्षा सुनिश्चित करता है। यह पूर्णतः ‘मेक इन इंडिया’ उत्पाद है और पूरी तरह भारत में निर्मित है, जिससे देश के स्थानीय उद्योगों को समर्थन मिलेगा। साथ ही, यह आगामी सरकारी सब्सिडी के लिए भी पात्र है।
कंपनी की उपलब्धियां और विस्तार  यह स्वीकृति कंपनी के लिए एक बड़ा कदम है, जो राजस्व और विस्तार के नए अवसर खोलेगा। उपभोक्ता आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए, यह लॉन्च मार्केट-ड्रिवन है और व्यवसाय को गति अंतरराष्ट्रीय सहयोग हाल ही में कंपनी को गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (जीसीसीआई) और कोरिया स्मार्ट ई-मोबिलिटी एसोसिएशन (केईएमए) के प्रतिनिधिमंडल की बैठक में आमंत्रित किया गया। बैठक का उद्देश्य भारत और कोरिया के बीच इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन और लिथियम-आयन बैटरी के विकास हेतु तकनीकी ज्ञान का आदान-प्रदान था। बैठक में केइएमए (केईएमए) के चेयरमैन एवं एच बी ई-मोबिलिटी के चेयरमैन ड्युक-उन ली, भारत में केइएमए के प्रतिनिधि प्रो. जंग-सुक रयो, इंडोनेशिया के प्रतिनिधि सु चांग ओह और केइएमए के प्रबंध निदेशक डॉ. इम की सियो उपस्थित हुए। जीसीसीआई के अधिकारी भी मौजूद थे। मर्क्यूरी ईवी टेक से चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर जयेश ठक्कर और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर दर्शन शाह ने बैठक में भाग लिया।
नए शोरूम का उद्घाटन कंपनी ने हाल ही में भावनगर में अपना नया इलेक्ट्रिक वाहन शोरूम भी शुरू किया। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान विधायक जितू भाई वघानी, भावनगर पूर्व की विधायक सेजल बेन पंड्या, और नगर के महापौर भरत भाई बारड उपस्थित रहे। यह शोरूम ‘मेक इन इंडिया’ और सस्ते ईवी वाहनों का नया केंद्र बन गया है, जहां से 2-व्हीलर, 3-व्हीलर यात्री वाहन, लोडर, रिक्शा और ई-टेंपो उपलब्ध कराए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *