शामली। मंगलवार को शामली कलक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी शिव बाहदुर सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिसव का आयोजन किया गया। जिसमें आई शिकायतों का उन्होने प्रमुखता से निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये है।
मंगलवार को शामली कलक्ट्रेट में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। एडीएम ने सभी अधिकारियों से समाधान दिवस में आई शिकायतों का प्रखमुता से निस्तारण करने के निर्देश दिये है। उन्होने चेतावनी दी कि यदि फरयादियों की समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बरती गई तो संबंधित अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर एसडीएम सुरजीत कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक जगदीश शर्मा, सीओ सिटी आशोक कुमार आदि मौजूद रहे। रिपोर्ट- नदीम अहमद
फरयादियों की समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बरती तो होगी कार्यवाही