• Thu. Jan 22nd, 2026

आदमखोर गुलदार को मारने के लिए शूटर तैनात

ByJanwaqta Live

Nov 18, 2025

पौड़ी,। आदमखोर गुलदार को मारने के दिशा निर्देश के बाद वन विभाग द्वारा क्षेत्र में शूटर तैनात कर दिये गये है। जो रात दिन आदमखोर गुलदार की तलाश में जुट चुके है।
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने क्षेत्र में गुलदार के हमले की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए जिलाधिकारी और डीएफओ को अनुमति लेकर गुलदार को मारने के लिए शूटर तैनात करने के निर्देश दिए थे। जिस पर कार्यवाही करते हुए वन विभाग ने पिंजरे लगाने के साथ अब शूटर भी तैनात कर दिये है।
बता दें कि चौबटृखाल विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर को गुलदार के हमले में विकासखंड पोखड़ा के बगड़ीगाड निवासी रानी देवी और उसके अगले ही दिन ग्राम घंडियाल की प्रभा देवी के घायल हो गईं थीं। घटना की सूचना पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने जिलाधिकारी पौड़ी और डीएफओ को निर्देश दिए थे कि आदमखोर गुलदार को मारने की अनुमति लेकर शूटर तैनात किया जाए। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से कहा है कि जंगली जानवरों के हमलों की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, इसलिए विभाग तत्काल जंगली जानवरों से लोगों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें। उन्होंने गुलदार के हमले में प्रभावित परिवारों को तत्काल मुआवजा देने के भी निर्देश दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *