देहरादून,। केदारघाटी सहित बाबा केदारनाथ धाम में बीते 24 घंटों से लगातार हो रही भारी बर्फबारी ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। धाम और आसपास के क्षेत्रों में कई फीट तक बर्फ जम गई है, वहीं शून्य से कई डिग्री नीचे गिर चुके तापमान के बीच भी जनपद पुलिस रुद्रप्रयाग एवं भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवान अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा और साहस के साथ कर रहे हैं।
केदारनाथ धाम में तैनात पुलिस और आईटीबीपी के जवान भारी बर्फबारी के बावजूद मंदिर परिसर तथा आसपास के संवेदनशील क्षेत्रों की निरंतर निगरानी कर रहे हैं। धाम की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए जवान बर्फ के बीच लगातार गश्त (पेट्रोलिंग) कर रहे हैं। कड़ाके की ठंड और विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद सुरक्षा बलों के मनोबल में कोई कमी नहीं है। बर्फबारी के कारण आवागमन मार्गों पर जमी बर्फ को हटाने तथा व्यवस्थाओं को सुचारु बनाए रखने में जवान लगातार सहयोग कर रहे हैं।
पुलिस और आईटीबीपी का संयुक्त दल किसी भी संभावित आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क है। संचार व्यवस्था और आपदा प्रबंधन उपकरणों को सुरक्षित रखा जा रहा है, साथ ही सरकारी संपत्तियों एवं धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों के ढांचों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा रही है। कठिन परिस्थितियों में सुरक्षा बलों का यह समर्पण और अदम्य साहस केदारनाथ धाम की सुरक्षा एवं व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
