• Thu. Jan 22nd, 2026

बदला गया यूपी हज हाउस का भगवा कलर, सफाई में बोले सचिव, ‘कलर गाढ़ा कर दिया गया था’

ByJanwaqta Live

Jan 6, 2018

लखनऊ

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हज हाउस समिति की दीवारों की शुक्रवार को भगवा रंग से पुताई करा दी गई थी। हालांकि, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने के बाद समिति की बाउंड्रीवॉल की पुताई फिर से पुराने रंग में ही करा दी गई है। यही नहीं इस पूरे मामले के लिए हज समिति के सचिव आरपी सिंह ने ठेकेदार को जिम्मेदार ठहराया है। हज हाउस की दीवारों की भगवा रंग से पुताई पर योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने शुक्रवार को कहा था, ‘भगवा रंग पर विवाद नहीं खड़ा करना चाहिए क्योंकि ऐसा इमारत की सुंदरता की वजह से किया गया है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *