• Thu. Dec 18th, 2025

धर्मशाला में शीतकालीन सत्र का पहला दिन हंगामे की भेंट

Byjanadmin

Dec 10, 2018

प्रश्नकाल शुरू होते ही विपक्ष ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया

जयराम सरकार को घोटालों की सरकार करार दिया

बाबा रामदेव पर सरकार की मेहरबानी को लेकर भी नारेबाजी की

जनवक्ता ब्यूरो धर्मशाला
हिमाचल की 13वीं विधानसभा के शीतकालीन सत्र का पहला दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया। प्रश्नकाल शुरू होते ही विपक्ष ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने आरोप लगाया कि सरकार विजिलेंस की जवाबी कार्रवाई को लेकर धमका रही है। उन्होंने जयराम सरकार को घोटालों की सरकार करार दिया। स्कूली बच्चों को नि:शुल्क वर्दी नहीं दिए जाने को लेकर भी विपक्ष ने खूब हल्ला मचाया। साथ ही बाबा रामदेव पर सरकार की मेहरबानी को लेकर भी नारेबाजी की और चर्चा की मांग की। इस पर विधानसभा सभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि विपक्ष की ओर से नोटिस देने के बाद ही चर्चा होगी। वहीं बीजेपी विधायकों ने मंत्री बिक्रम ठाकुर के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों के हंगामे के खिलाफ नारेबाजी की। इस तरह करीब 15 मिनट तक सदन में हंगामा चलता रहा और विपक्षी सदस्य नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर चले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *