देहरादून,। सामाजिक सरोकार को लेकर ओएनजीसी शिक्षा स्घ्वास्घ्थ्घ्य और सम सामायिक कार्यो हेतु समय समय पर सकारात्मक भूमिका निभाता आ रहा है, इसी क्रम में ओएनजीसी द्वारा सीएसआर के तहत सोमवार को राजकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय आराघर को
50 कुर्सी व मेज, 10 कुर्सी व मेज शिक्षकों हेतु ,आरओ, कूलर, प्रिंटर ,कंप्यूटर, पुस्तकालय हेतु अलमारी, सेनेटरी नैपकिन डिस्पोजल मशीन, टीटी की टेबल और इन्वर्टर आदि प्रदान किये।
इस मौके पर ओएनजीसी के प्रधान मानव संसाधन सेवाएं नीरज कुमार शर्मा ने कहा कि सामाजिक दायित्व को लेकर ओएनजीसी उत्तराखण्ड़ में शिक्षा, स्घ्वास्घ्थ्घ्य के साथ साथ अन्य सामाजिक कार्यो में अपनी सहभागिता निभाता आ रहा है। उन्होंने विद्यालय के बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए ओएनजीसी के सम्बन्ध में बच्चों को अवगत भी कराया। ओएनजीसी द्वारा यह सभी सामाग्री देवभूमि पहाड़ समिति के माध्यम से दी गयी। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाध्यापक सतीश चंद्र नौटियाल ने ओएनजीसी का आभार व्यक्त किया। विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में ओएनजीसी के एचसीए नीरज कुमार शर्मा, इंचार्ज सीएसआर चंदन सुशील साजन, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मैडम किम और पूर्व ओएनजीसियन एल मोहन लखेडा, प्रधानाध्यापक सतीश चंद्र नौटियाल, उत्तम रावत, अंकुर बिष्ट, अध्यापक निधि किरन वर्मा, सुनीता नौटियाल, दलबीर सिंह रावत, प्रदीप रावत तथा वर्षा पाल, राजेश्वरी पैन्युली, ममता राणा .रंजना कुमार आदि के साथ छात्र छात्रायें मौजूद रहे ।
राजकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय को ओएनजीसी ने सेनेटरी नैपकिन, डिस्पोजल मशीन, टीटी की टेबल, आरओ और इन्वर्टर प्रदान किए