बिलासपुर
यूआईबीएफएफ ग्लोबल द्वारा शिमला गेटी थियेटर में आयोजित प्रदेशस्तरीय मिस्टर फिटनेस हिमाचल प्रतियोगिता जोकि प्रतियोगिता के सयोंजक राहुल नेगी की देख रेख में की गई में भाग लेने वाले जिला बिलासपुर के प्रतिभागी आदित्य दास ने मिस्टर हिमाचल का खिताब जीता है जोकि जिला बिलासपुर के लिए एक गर्व का विषय है। आदित्य दास सपुत्र दिनेश पॉल उर्फ मुन्ना ने शिमला गेटी थियेटर में 9 सितम्बर को आयोजित मिस्टर हिमाचल प्रतियोगिता में जूनियर एवम सीनियर प्रतिभगियों को पछाड़ कर जीत में प्रो कार्ड हासिल किया जोकि हिमाचल में पहली बार किसी विजेता को मिला है। जिला बिलासपुर के लगभग 5″11इंच कद वाले 22 वर्षिय आदित्य दास ने बताया कि 80 से 85 कैटेगरी के जूनियर प्रतियोगिता में जीत हासिल कर 21 हजार की राशि इनाम में जीती है वही पर सीनियर प्रतियोगिता में भी अच्छा प्रदर्शन कर प्रो कार्ड जीता है और ब्रांडिड सप्लीमेंट भी हासील किये है।आदित्य ने बताया कि प्रो कार्ड जितना उनकी सबसे बड़ी जीत है जिसके जरिये उन्हें राष्ट्रीय एवम अंतराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए किसी तरह का ट्रायल नही देना होगा और प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सारा खर्च यूआईबीएफ का ही होगा। उन्होंने बताया कि अगली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे ।उन्होंने अपनी इस कामयाबी के पीछे अपनी माता भारती दास और बहन निधि एवम सुमेधा दास के सहयोग की सराहना की। आदित्य का कहना है कि स्कूल के समय से ही उसे कुछ अलग कर दिखाने का मन था जिसमे उसके पिता दिनेशपाल उर्फ मुन्ना ने अपने ज्यूलर्स के व्यवसाय से अलग हटकर कुछ कर दिखाने के लिए पूरा सहयोग दिया है। आदित्य दास द्वारा मिस्टर हिमाचल के खिताब को जीतने पर जिला बिलासपुर का नाम रोशन करने को लेकर जहां पर परिवार वालो ने भारी खुशी जताई है वही पर जिला की जनता ने भी इसे बहुत गर्व का विषय बताकर आदित्य से राष्ट्रीय एवम अंतराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर देश का नाम रोशन करने की उम्मीदे बनाई है।