380 लोगों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की
बिलासपुर
डेंगू पर प्रहार, सेवा आपके द्वार अभियान के अन्तर्गत आज जिला की धारटटोह, मारकंड, माकड़ी, बामटा पंचायतों के अतिरिक्त बिलासपुर सदर के विभिन्न वार्डों में सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा संचालित सांसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा के तहत चार मोबाईल वाहन यूनिटों ने 380 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की तथा निशुल्क दवाईयां वितरित की। सांसद मोबाईल वाहन यूनिट संसदीय क्षेत्र के लोगों को घरद्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए कारगर सिद्ध हो रहा है। क्षेत्र के लोग अपने घर के पास ही अपने स्वास्थ्य की जांच और आवश्यक टेस्ट करवा रहे हैं तथा निशुल्क दवाईयां भी प्राप्त कर रहे हैं। विधायक सुभाष ठाकुर ने मोबाईल यूनिट के साथ विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया तथा बताया कि सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा संचालित मोबाईल वाहन यूनिटों को जिला बिलासपुर में विशेष रूप से डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस रोग की रोकथाम के लिए इन वाहनों में डेंगू की भी जांच व निदान की सुविधाएं लैस करके वाहन बिलासपुर जिला के डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में जाकर सेवाएं देने के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए हैं जो लोगों की निशुल्क जांच कर रहे है। उल्लेखनीय है कि वीरवार प्रातः से ही इन मोबाईल यूनिटों के समीप लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली । घरद्वार पर मिल रही स्वास्थ्य सेवा के लिए लोगों में इस बात को लेकर भी संतोष था कि इन मोबाईल यूनिटों से उन्हें बिना समय गवाए घरपर ही समय पर स्वास्थ्य सुविधा मिल रही है।