• Sun. Nov 24th, 2024

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना क्रियान्वयन में हिमाचल सर्वश्रेष्ठ

Byjanadmin

Sep 14, 2018


बिलासपुर उत्तर भारत में सर्वश्रेष्ठ जिला
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के कार्यन्वयन में हिमाचल प्रदेश को देश भर में सर्वश्रेष्ठ आंका गया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना के अंतर्गत 31 अगस्त, 2018 तक 51,234 पंजीकृत लाभाथि्र्ायों के खातों में 1747.67 लाख रुपए की सहायता प्रदान की गई है। योजना के तहत 57,109 लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया था। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को ये सम्मान मिलना गौरव की बात है और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार महिला कल्याण के लिए बेहतर ढंग से कार्य करने को प्रतिबद्ध है।
डॉ. सैजल ने कहा कि केन्द्र सरकार के महिला एंव बाल कल्याण मंत्रालय ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का एक साल पूरा होने पर देश भर में 1-7 सितम्बर 2018 तक मातृ वंदना सप्ताह मनाया था। इसके अंतर्गत पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सात सितम्बर को देहरादून में हुआ। हिमाचल प्रदेश की ओर यह सम्मान महिला व बाल कल्याण विभाग के निदेशक हंसराज शर्मा और पीएमएमवीवाई के राज्य नोडल अधिकारी एवं उप निदेशक डॉ. ओंकार िंसंह ठाकुर ने प्राप्त किया।
उत्तर भारत में इस योजना के कार्यान्वयन के लिए बिलासपुर जिले को सर्वश्रेष्ठ जिले का पुरस्कार भी मिला है। डॉ. सैजल ने बिलासपुर के लोगों तथा जिला प्रशासन को बधाई देते हुए कहा कि अन्य जिले भी भविष्य में इसका अनुसरण कर और बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने सभी पात्र महिलाओं को योजना का लाभ प्राप्त करने का आग्रह किया है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से भी योजना का और अधिक प्रचार-प्रसार करने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *