• Tue. Dec 16th, 2025

मेले और त्यौहार हमारी समृद्ध संस्कृति के हैं परिचायक : सुभाष ठाकुर

Byjanadmin

Sep 17, 2018

बिलासपुर
मेले, पर्व-त्यौहार हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक हैं प्राचीन लोक सांस्कृतिक विरासत के प्रचार-प्रसार व संवर्धन के लिए यह मेले महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। यह उद्गार सुभाष ठाकुर विधायक विधान सभा क्षेत्र सदर बिलासपुर ने आज 2 दिवसीय लददा मेला के शुभांरभ समारोह की अध्यक्षता करते हुए अपने सम्बोधन में प्रकट किए। उन्होंने कहा कि मेलों के आयोजनों से जहां हमारी नई पीढ़ी को रू-ब-रू होने का अवसर मिलता वहीं इनके आयोजनों से प्राचीन सांस्कृतिक धरोहर का सरंक्षण भी होता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से राष्ट्रीय एकता, सदभावना व बन्धुत्व की भावनाओं को भी बल मिलता है। उन्होंने इस अवसर पर 2 दिवसीय लददा मेला का टमक बजाकर पारंपरिक रूप से शुभारंभ किया और दंगल प्रतियोगिता को भी आरंभ करवाया। उन्होंने इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र का विकास करवाना उनकी प्राथमिताओं के लक्ष्य में शामिल है। केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा विकास को गति देने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है।
उन्होंने कहा कि 65 करोड़ की लागत से निर्मित हुए कौल डेम पेयजल योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि इस योजना के तहत एक लाख से भी अधिक लोगों को पेयजल की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि 10 करोड़ की लागत से जिला के सुविख्यात धार्मिक स्थल मारकण्ड का जिर्णोदार किया जाएगा तथा बिलासपुर में आधुनिक शैली के बहुमंजिला बस स्टैंड निर्माण करवाया जाएगा ताकि लोगों यातायात की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होंने सरकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश के प्रत्येक 70 साल से अधिक आयु के बुर्जुगो को 1300 रूपए समाजिक पैंशन प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के अच्छे स्वास्थ्य के पर्यावरण संरक्षण के लिए उज्जवला योजना तथा गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों को मुफ्त गैस कुनेक्शन उपलब्ध करवाए जा रहे है।
उन्होंने कहा कि जिला के अधिकांश स्वास्थ्य संस्थानों में चिकित्सकों के खाली पदों को भर दिया गया है जिससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलना आरंभ हो गई है। उन्होंने कोठीपूरा में निर्मित होने वाले एम्ज के निर्माण कार्य के आरंभ होने की जानकारी देने के अतिरिक्त कहा कि हाईड्रो इजिनियरिंग काॅलेज का कार्य भी आरंभ हो चुका है इसके निर्माण पश्चात जिला के युवाओं को अपने व्यवसायों के प्रशिक्षण के लिए अन्य राज्यों अथवा जिलों का रूख नही करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि साहसिक खेलो को बढ़ावा देने के लिए 1 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है।
उन्होंने बताया कि लूहणू गांव को सड़क व पुल बनाने के लिए नाबार्ड से स्वीकृती प्राप्त हो चुकी है इसके अतिरिक्त बनोहा कुलाड़ी सकड़ को विधायक प्रथामिकता में डाला गया है जिसका कार्य शीघ्र ही आरंभ हो जाएगा और क्षेत्र के लोगों को इसकी लाभ प्राप्त होगा।
इस अवसर पर विभिन्न महिला मण्डलों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। विधायक सुभाष ठाकुर ने सांस्कृतिक करने वाले महिला मण्डलों को 2-2 हजार रूपए पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए। इस अवसर पर सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले महिला मण्डल स्लवांण, हलवाड़ी, भजवाणी, खण्सरा, रंसल व लददा।
इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे ‘स्वच्छता ही सेवा‘ के अभियान के अंतर्गत अधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर ग्राम पंचायत लददा में विधिवत् रूप से सफाई अभियान का शुभारंभ किया तथा ग्राम पंचायत भवन परिसर की साफ-सफाई की।
इस अवसर पर बीडीओ घुमारवीं जीत राम, अधिशाषी अभियंता बी.एन पराशर, मण्डला अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर, जिला परिषद सदस्य भारत भूषण, बीडीसी सदस्य गिरधारी लाल, निशु देवी, उर्मीला कौसल, ग्राम पंचायत प्रधान अंजना धीमान, उप प्रधान प्रकाश चंद, देश राज, राकेश कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *