बिलासपुर
सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुभाष ठाकुर ने बिलासपुर के लूहणू खेल मैदान में 8 करोड़ 83 लाख की लागत से निर्मित किए जा रहे सिथैटिक ट्रैक का निरीक्षण किया।
उन्होंने सिथैटिक ट्रैक का निर्माण कर रही कम्पनी के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ट्रैक का निर्माण कार्य शीघ्र अति शीघ्र पूरा करंे ताकि यहां राज्य स्तरीय व जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं करवाई जा सके और खिलाड़ियों को खेल मैदान में अभ्यास की सुविधा भी मिल सके। इसके पश्चात उन्होंने जिम कर भी निरीक्षण किया तथा हाॅस्टल में रहने में खिलाडियों से मुलाकात कर स्वच्छ भारत अभियान में योगदान देने का आहवान किया तथा नशे से दूर रहने के लिए खिलाड़ियों को प्रेरित किया।