बिलासपुर
जिला बिलासपुर के भूतपूर्व सैनिकों, सैनिकों की विधवाएं एवं वीर नारियों की समस्याओं के समाधान के लिए 22 व 23 सितम्बर को कार्यालय सैनिक कल्याण विभाग के प्रांगण म 53 आम्र्ड कोर रैजिमैंट द्वारा सहायता शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बिलासपुर जिला के भूतपूर्व सैनिकों, विकलांग सैनिकों, विधवाओं और वीर नारियों की पैंशन से सम्बन्धित समाधान के लिए सहायता की जाएगी। यह जानकारी उप निदेशक सैनिक कल्याण बिलासपुर मेजर सुशील कुमारी कौंडल ने दी।
उन्होंने बताया कि इस शिविर में भूतपूर्व सैनिकों, विकलांग सैनिकों एवं विधवाओं और वीर नारियों की पैंशन से सम्बन्धित समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि रैली के माध्यम से जो पुराने मामले रिकाॅर्ड आॅफिस को भेजे गए थे उनका इस शिविर में अवलोकन किया जाएगा तथा इसके उपरांत नए मामलो पर विचार-विमर्श भी किया जाएगा।
मेजर सुशील कुमार कौंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस रैली के दौरन पैंशन सहायता शिविर, दस्तावेज सहायता शिविर, विकलांग सैनिक सहायता शिविर व स्वास्थ्य सहायता शिविर लगाए जाएगें। उन्होंने सभी भूतपूर्व सैनिकों से आग्रह किया है कि वह रैली में अपने सभी दस्तावेजो की फोटो प्रतियां लाना सुनिश्चित करें।