• Fri. Jan 30th, 2026

अनुबंध अध्यापकों को जल्द नियमित करे सरकार

Byjanadmin

Dec 26, 2018


जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
पी० टी०ए० अनुबंध अध्यापक संघ बिलासपुर के जिला अध्यक्ष मदन ठाकुर ,राज्य सह-सचिव ओम प्रकाश ठाकुर ,भूपेन्दर शर्मा ,खेमराज ठाकुर,क्रांति मोहन ,सपना शर्मा एवम् जिला के अन्य अध्यापकों ने सरकार से जल्द नियमितीकरण की मांग की है। हिमाचल प्रदेश के अनुबंध शिक्षक संघ के अध्यक्ष बोबिल ठाकुर और उपाध्यक्ष मधुबाला भंडारी ने संयुक्त ब्यान में कहा है कि अनुबंध के तीन साल पूरा कर चुके पी०टी०ए० शिक्षकों को नियमित नहीं करना एक हैरानी की बात है।राज्य सरकार की यह निति है कि तीन वर्ष अनुबंध में रहने के बाद सभी कर्मचारियों को नियमित किया जाता है लेकिन पी०टी०ए० अनुबंध अध्यापकों को जनवरी 2019 में पूरे चार वर्ष हो जायेंगे। अधिकारी सुप्रीम कोर्ट के नाम पर सरकार को गुमराह कर रहे हैं ।जिला बिलासपुर के सभी अनुबंध अध्यापकों से अनुरोध है की 6 जनवरी को बिलासपुर में एक राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन किया जा रहा है,इसमें उपस्थित होने की कृपा करें ताकी आगामी रणनीति पर विचार विमर्श किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *