
जनवक्ता ब्यूरो बिलासपुर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कल्लर में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर के पाचवें दिन के सुबह सुबह प्रोग्राम अधिकारी भूपेन्द्र साख्यांन ने स्वयं सेवियों के साथ प्रभात फेरी कल्लर,पट्टा व फटोह गांव में लगायी। रिसोसर््ा पर्सन ओटोमोबिल के अध्यापक किशोरी ठाकुर ने स्वयं सेवियों को गाडियों के बारे में विस्तृत जानकारी शेयर की । किशोरी ठाकुर ने लगभग आठ साल से ओटोमोबिल के क्षेत्र में अपने अनुभव के बारे में बताया। स्वयं सेवियों को ओटोमोबिल को अपने करियर के रुप में अपनाने के लिये जानकारी दी। स्वयं सेवियों ने बडी उत्सुकता से सुना तथा अपने जीवन मुल्यों में उतारने का संकल्प लिया। प्रोग्राम प्रभारी भूपेंद्र साख्यांन व सहप्रभारी सरोज शर्मा ने बताया कि स्वंयसेवियों को एनएसएस के उदेश्य को आपने जीवन में उतारने के लिये प्रेरित किया। और स्वंयसेवियों को नशे से दूर रहकर बेहतर समाज के निमार्ण में अपना योगदान देने की बात कही। उन्होने कहा कि एनएसएस जैसे कार्यक्रमो के माध्यम से आज काम युवा समाज के बेहतर निर्माण के किये कार्य कर सकता है। इस अवसर पर स्वंयसेवियों ने पाठशाला में क्यारियों का निर्माण किया व बहुत सी अवांछित झाड़ियों को काटा । इस शिविर में 32 स्वंयसेवी भाग ले रहे है। पाठशाला के केन्द्रीय मुख्य शिक्षक रनजीत ठाकुर , प्रधानाचार्य माकडी बाबू राम सांख्यान ,प्रध्यापक भुपेन्द्र ठाकुर ,प्रध्यापक मदन लाल ने भाग लिया। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी प्रवक्ता वाणिज्य भूपेन्द्र सांख्यान तथा सह प्रभारी सरोज शर्मा ने बच्चों को मिलजुल कर कार्य करने तथा टीमवर्क की बात कही। भुपेन्द्र सांख्यान बताया सात दिन तक सभी स्वयंसेवियों से पाठशाला की साफ सफाई तथा सौदर्यकरण करवाया गया। तथा स्वयंसेवियों ने खाना बनाया व नाच गाने का कार्यक्रम भी किया जिसमें राष्टीय सेवा योजना के उद्देश्य को अपने जीवन में उतारने काम संकल्प लिया।
