• Fri. Jan 30th, 2026

देश में भाजपा का एक साल का कार्यकाल “गुड गवर्नेंस” की मिसालः गोविन्द सिंह

Byjanadmin

Dec 26, 2018


जनवक्ता ब्यूरो शिमला
हिमाचल प्रदेश में एक साल पहले बनी भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा इस अल्प समय में अर्जित की गई उपलब्धियां, जिन्हें प्रदेश ही नहीं, देशभर में सराहा जा रहा है। यह मुख्यमन्त्री जयराम ठाकुर के कुशल प्रशासनिक नेतृत्व तथा केन्द्र में भाजपा सरकार के प्रमुख राष्ट्र गौरव नरेन्द्र मोदी के प्रदेश से विशेष स्नेह का फल है। विपक्षी दलों के नेताओं ने सरकार की उपलब्धियों पर सवाल किये हैं जबकि प्रदेश सरकार की उपलब्धियां आंकड़ों से ब्यान हो रही है, जिसमें एक साल के भीतर प्रदेश के लिए केन्द्र से विभिन्न योजनाओं के तहत नौ हजार करोड़ रुपए प्राप्त करना सबसे बड़ी उपलब्धि है।
विपक्ष के नेता आज प्रदेश पर बढ़ते ऋण के प्रति चिन्ता व्यक्त कर रहे हैं और वर्तमान सरकार को इसमें बढौतरी के लिए दोष दे रहे हैं, लेकिन वो भूल गए हैं कि खुद सता में रहते हुए उन्होंने किस प्रकार इस बोझ को 46,500 करोड़ रुपये तक पहुंचा दिया तथा प्रदेश के विकास तथा युवाओं के लिए अवसरों की तलाश के लिए कोई कदम नही उठाए, जबकि वर्तमान सरकार ने एक साल में ही अनेक दूरदर्शी निर्णय लिए हैं तथा उन पर कार्य भी कर रही है। हाल ही में प्रदेश सरकार ने आगामी जून माह में प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने तथा युवाओं को रोज़गार के अवसर प्रदान करने के लिए एक निवेश मेले के आयोजन का निर्णय लिया है जिस पर सरकारी अधिकारी बड़ी संजीदगी से कार्य कर रहे हैं तथा हम निर्धारित लक्ष्य 80 हजार करोड़ के निवेश से कही अधिक निवेश ऑफर प्राप्त करने में सफल होंगे जिससे जहाँ एक ओर प्रदेश की आर्थिकी को बढ़ावा मिलेगा वहीं रोज़गार के द्वार भी खुलेंगे।
वन मन्त्री ने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक विकास भाजपा की देन है, जिसका प्रारम्भ देश के पूर्व प्रधानमन्त्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी ने प्रदेश को विशेष औद्योगिक पैकेज प्रदान किया था ।
गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में विपक्षी दलों को एक साल की उपलब्धियां नज़र नहीं आ रही हैं। यह उनका दृष्टि दोष है जबकि अपने पहले बजट में सरकार द्वारा की गई 131 घोषणाओं में से 80 को पूरा कर प्रदेश की जनता को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता लोगों को गुमराह कर रहे हैं तथा मुख्यमन्त्री के दौरों पर सवाल कर रहे हैं जबकि प्रदेश के मुख्यमन्त्री जयराम ठाकुर एक साल के भीतर प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्र में से 63 का दौरा कर लोगों तक शासन पहुँचाने में सफल रहे हैं साथ ही 74 जनमंच कार्यक्रमों में 25,227 शिकायतों/मांगों में से 20,062 का समाधान कर लोगों को सही मायने में सरकार के संवेदनशील होने को सार्थक कर रहा है। जबकि पूर्व सरकार ने अपने निजी मुक़द्दमों की पैरवी के लिए सरकारी तन्त्र का जमकर इस्तेमाल किया था।
गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने एक साल के कार्यकाल में प्रदेश में चल रहे माफिया का दमन करने में सफल रही है। प्रदेश में वन, भूमि तथा खनन माफिया के गत एक साल में हौंसले ध्वस्त हुए है तथा हम एक पारदर्शी शासन प्रदान करने में सफल हुए है। वन माफिया पर नकेल कसने के लिए हमने वन रक्षकों को हथियार प्रदान करने का निर्णय लिया है, जिसमे आने वाले समय में और विस्तार किया जाएगा तथा साथ ही वन विभाग ने वन अग्नि तथा जंगली जानवरों के नियन्त्रण को अपनी प्राथमिकता में शामिल किया है।
वन मन्त्री ने कहा कि परिवहन विभाग को ऑटोमेशन पर लाने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं तथा आने वाले साल में इन सेवाओं का लाभ भी प्रदेश की जनता को मिलेगा साथ ही भ्त्ज्ब् में नवाचार लाकर सेवाओं को सुलभ बनाकर सालों से घाटे से जूझ रहे निगम को प्रगतिशील बनाया जाएगा।
गोविंद ठाकुर ने कहा जहाँ तक युवा सेवाएं एवं खेल विभाग की बात है तो प्रदेश सरकार ने राज्य युवा बोर्ड का गठन कर युवाओं को प्रदेश की युवा नीति में शामिल होने का अवसर प्रदान किया है। जो बैठक गत चार वर्षों से नहीं हुई थी वह बैठक हाल ही में कर प्रदेश भर के युवाओं के विचारों को आने वाली युवा नीति में समायोजित करने का निर्णय लिया है। साथ ही प्रदेश सरकार ने राज्य खेल परिषद् का गठन कर खेलों को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाया है तथा राज्य के उत्कृष्ट खिलाडियों को पुरस्कृत भी किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *