• Fri. Jan 30th, 2026

मुख्यमंत्री ने विकास में सहयोग के लिए राज्य के लोगों का धन्यवाद किया

Byjanadmin

Dec 26, 2018

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने वर्तमान सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान राज्य में किए गए समग्र, संतुलित व चहुंमुखी विकास का श्रेय प्रदेश के लोगों को देते हुए कहा कि लोगों की सहभागिता और सहयोग के बिना विकासात्मक तथा कल्याणकारी नीतियों को धरातल पर उतारना संभव नहीं है। उन्होंने एक वर्ष के कार्यकाल को विकास की दृष्टि से पूरी तरह से सफल करार देते हुए कहा कि राज्य के लोगों का उन्हें आशीर्वाद, अपार स्नेह व भरपूर समर्थन मिला है, जिसके लिए उन्होंने लोगों का दिल की गहराईयों से धन्यवाद किया है तथा उन्हें बधाई भी दी है।
जय राम ठाकुर ने कहा कि हमारी सरकार ने इस अवधि के दौरान जन कल्याणकारी नीतियों और विकास को अंतिम छोर पर बैठे अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया है। बजट में पहली बार 30 नई योजनाएं लाई गई जिनके परिणाम आने शुरू हो गए हैं। इनमें हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना, मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना, मुख्यमंत्री चिकित्सा कोष, विभिन्न सिंचाई, बागवानी तथा कृषि क्षेत्रों में क्रियान्वित की जा रही योजनाएं हैं। सरकार द्वारा आरम्भ किया गया जन मंच लोगों की समस्याओं का उनके घरद्वार के समीप निवारण करने में वरदान साबित हुआ है।
उन्होंने कहा कि उन्होंने इस छोटी सी अवधि में राज्य के 63 निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा किया है, जिससे उन्हें लोगों से सीधे संवाद के साथ-साथ फीडबैक मिल रही है। इसके अलावा, अनेक ऐसी योजनाओं और कार्यक्रमों की शुरूआत की गई है जो समाज के हर वर्ग को लाभान्वित करते हैं तथा हर क्षेत्र का विकास सुनिश्चित बना रहे हैं।
जय राम ठाकुर ने कहा कि सरकार के प्रयासों और राज्य की जनता के सहयोग से आज हिमाचल प्रदेश देश में आदर्श राज्य के रूप में उभर रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने वाले वर्षों में प्रदेश को शिखर तक ले जाने और देश में नम्बर वन राज्य बनाने की हर संभव कोशिश करेगी और इसके लिए उन्होंने राज्य के लोगों से यथापूर्व सहयोग जारी रखने का आग्रह किया है।
उन्होंने केन्द्र सरकार, विशेषकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का राज्य के विकास के लिए करोड़ों की विकासात्मक परियोजनाएं तथा उदार वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *