
जनवक्ता ब्यूरो धर्मशाला
धर्मशाला में नई पेंशन स्कीम कर्मचारी विभिन्न विभागों से पुरानी पेंशन की बहाली हेतु प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचे थे लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने रोक दिया। इस अवसर पर संघ के राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष डाक्टर संजीव गुलेरिया ने कहा कि वे पिछले तीन साल से पुरानी पेंशन बहाली हेतु मांग कर रहे है पर नई पेंशन स्कीम कर्मचारी को सिर्फ पेंशन के दिलासा देकर ग़ुमराह सभी पार्टियां कर रही है। प्रदेश सरकार भी दृष्टि घोषणा पत्र में पेंशन बहाली के लिए कमेटी फ्रेम कर कमेटी का गठन करना भूल गयी है । उन्होंने कहा पेंशन तो दूर की बात है पर जो केंद्र ने नई पेंशन स्कीम कर्मचारियों को लाभ दिए है वह भी हिमाचल सरकार ने लागू नही किये । उन्होंने कहा कि आज सिर्फ प्रधानमंत्री से मिलने का कार्यक्रम रखा हुआ था और इस बारे में उन्होंने पीएमओ ई-मेल करके करके मिलने की रिक्वेस्ट भेजी थी जिस का पीएमओ आफिस द्वारा कोई जबाव नही दिया गया। उन्होंने सरकार को चेतावनी भी दी है कि अगर सरकार ने पेंशन बहाली हेतु ठोस कदम नही उठाये तो चारो लोकसभा सीट में सरकार को नुकसान उठाना पड़ेगा इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजिंदर मन्हास कार्यकरणी के पंकज शर्मा] महिला राज्य विंग सचिव ज्योतिका मेहरा कांगड़ा जिला प्रधान राजिन्दर मन्हास, अनीश ओर अन्य सदस्यों ने रैली मे भाग लेने वाले लोगों को पुरानी पेंशन स्कीम कर्मचारियों को शीघ्र वहाल करवाने के लिए पर्चे बांट कर लोगों को जागरूक किया
