वीरेंन्द्र कंवर करेंगे श्री नैना देवी जी में जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता
3 जनवरी तक पंचायत सचिवों के पास आनलाईन पंजीकृत करवाए जा सकते हैं आवेदन
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
जनमंच कार्यक्रम प्रदेश सरकार का जनता का सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का मौके पर समाधान करने का एक महत्वकांक्षी मंच है। इसका मुख्य उद्ेश्य जन शिकायतों के निपटारे की ऐसी व्यवस्था विकसित करना है, जिससे लोगों को सरकारी कार्यालयों को चक्कर न लगाने पड़ें और उनकी शिकायतों का निपटान घर-द्वार पर ही सम्भव हो सके। यह जानकारी उपायुक्त बिलासपुर विवेक भाटिया ने 6 जनवरी को श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किए जाने जनमंच कार्यक्रम के संदर्भ में देते हुए बताया कि जनमंच कार्यक्रम से पूर्व प्राप्त शिकायतों व समस्याओं के आवेदनों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित बनाया जाता है। उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम विधान सभा क्षेत्र श्री नैना देवी जी के अन्तर्गत श्री नैना देवी जी में मन्दिर न्यास स्टेडियम में 6 जनवरी को प्रातः 10 बजे आयोजित होगा जिसमें हि0प्र0 के ग्रामीण विकास, पंचायती राज, पशुपालन तथा मत्स्य मंत्री वीरेंन्द्र कंवर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि श्री नैनादेवी जी में आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम के लिए श्री नैना देवी जी विधान सभा क्षेत्र की 7 पंचायतें और एमसी एरिया जिनमें भाखड़ा, माकड़ी, सलोआ, खरखड़ी, घवांडल, नकराणा, मंडियाली तथा एमसी श्री नैना देवी जी को चिन्हित किया गया है। उन्होंने बताया कि सम्बन्धित पंचायतों के लोग अपनी समस्याओं व शिकायतों से सम्बन्धित आवेदन पत्र 3 जनवरी तक अपने पंचायत सचिवों के पास आॅनलाईन पंजीकृत करवा सकते हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि चिन्ह्ति पंचायतों के लोगों की सुविधा के लिए जन मंच कार्यक्रम में हिमाचली प्रमाण पत्र, अनुसुचित जाति एंव जन जाति प्रमाण पत्र, आमदनी प्रमाण पत्र, राजस्व रिकार्ड की नकलों, बागवानी कार्ड आदि के अलावा, विधवा एंव वृद्धावस्था पैंशन, मकान की मुरम्मत हेतु आर्थिक मदद, विधिक सहायता, स्वतंत्रता सेनानी पैंशन, युद्ध जागीर पैशंन, भूतपूर्व सैनिकों को एक्स ग्रेशिया अनुदान, महिला मण्डल व युवा क्लब का पंजीकरण, बी.पी.एल. ऋण तथा भू-संरक्षण कार्य, बन्दूक या वाहन चालक लाईसैंस को जारी करने हेतु दस्तावेजी प्रक्रिया तथा लाईसैंस नवीनीकरण, जमीन का इन्तकाल, जन्म तथा मृत्यु पंजीकरण, राशन कार्ड बनवाने व नवीनीकरण के अतिरिक्त, आवास योजनाओं तथा अन्य योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं के बारे में आम जन को जागरूक करने के लिए प्री-जनमंच शिविरों का आयोजन भी किया गया जा रहा है जिसमें बेटी है अनमोल योजना, डिजीटल राशन कार्ड, गृहिणी सुविधा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, जनधन योजना, वृद्धावस्था, विधवा, अपंग व सामाजिक सुरक्षा पैंशन, गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण तथा बच्चों का टीकाकरण व चिन्हित पंचायतों के सभी घरों में शौचालय सुविधा के संदर्भ में, पशुओं का पंजीकरण,स्कूलों में नशा निवारण अभियान तथा चिन्हित पंचायतों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने तथा शत प्रतिशत लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए है। उन्होंने निर्धारित पंचायतों के लोगों से आग्रह किया है कि वे 6 जनवरी, 2019 को श्री नैना देवी जी के मन्दिर न्यास स्टेडियम में आयोजित जनमंच कार्यक्रम में अपनी शिकायतों व समस्याओं का निवारण सुनिश्चित बनाने के लिए शिरकत करें। उन्होंने कहा कि आवेदक 6 जनवरी को जनमंच कार्यक्रम के दौरान भी अपनी समस्याएं व शिकायतें पंजीकृत करवा सकते है।

