• Fri. Jan 30th, 2026

व्यक्ति के जीवन में शिक्षा का होता है अहम रोल : रमेश सान्ध्यार

Byjanadmin

Dec 31, 2018


जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
विधार्थी के जीवन में शिक्षा अहम रोल निभाती है ,क्योँकि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा होता है। यह बात बरमाणा क्षेत्र के बीडीसी सदस्य व पूर्व पंचायत प्रधान रमेश सान्ध्यार ने ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल बरमाणा के वार्षिक पारितोषिक विरतरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कही। मुख्यातिथि ने कहा कि अभिभावक बच्चों को स्कूल भेज कर अपनी जिम्मेवारी समझ कर ने टले बल्कि स्कूल में आकर शिक्षकों का साथ देकर बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखे तथा घर में भी बच्चों को समय दें। इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इसके उपरांत मुख्यातिथि रमेश सान्ध्यार ने मेधावी विधार्थियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन कमेटी के प्रधान सुमन ठाकुर ,प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र शिक्षक प्रदीप ,सुनीता ,सुकृति विशाल ज्योति बंती देवी ने गणमान्य व अभिभावक का स्कूल पहुँचने पर स्वागत किया तथा सभी ने स्कूल प्रबंधन की ओर से आयोजित की गई कहलूरी धाम का भी आनन्द लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *