सरकार ने विस्थापितों की कठिनाइयों व समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं दिया
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
सर्व दलीय भाखड़ा विस्थापित समिति ने हिमाचल सरकार के मुख्य सचिव के माध्यम से भाखड़ा विस्थापितों के साथ किए गये घोर अन्याय के विरुद्ध उन्हें देश के विकास के लिए स्वयं के लिए बिना किसी लाभ के उनके उजाड़े जाने के समय उनसे किए गए सभी वादों को पूरा करने की मांग करते हुए अंतिम नोटिस दिया है ।
परिधि गृह में आयोजित समिति की बैठक के बाद समिति के महामंत्री जयकुमार ने कहा कि इस नोटिस में सरकार को चेताया है कि उसने विस्थापितों को बिना पूछे ही दूसरे राज्यों को लाभान्वित करने के लिए उन्हें जबरदस्ती उजाड़ दिया और फिर उसके बाद सरकार ने उनकी कठिनाइयों व समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं दिया और उन्हे अपना जीवन काटने के लिए उनके अपने भाग्य पर ही छोड़ दिया ।
नोटिस में कहा गया है कि सरकार ने पुराने बिलासपुर नगर में उनकी बीघों के हिसाब से अधिगृहीत भूमि के बदले नए बिलासपुर नगर में उसके बराबर भूमि देने या उनके आवासों के निकट ही उसके चार गुना भूमि देने के वादे को पूरा न करके पिछले साठ वर्षों में तीन से चार गुना अधिक बढ़ गए परिवारों को सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने को विवश किया । उन्होने कहा कि केवल मात्र परिवार के मुख्य को ही “ विस्थापित की परिभाषा “ में लाकर और परिवार के अन्य सदस्यों को विस्थापित न मान कर उनसे घोर अन्याय किया है । उन्होने कहा विस्थापित का सारे का सारा परिवार विस्थापित की परिभाषा के नीचे आना चाहिए था और उन्हे विस्थापित की सारी सुवधायेँ दी जानी चाहिए थी ।
नोटिस में कहा गया है कि सरकार अभी तक भी परिवार के मुखिया से किए गए वादों को पूरा नहीं कर पाई है और सरकार ने उन्हें उजाड़ते समय उनकी पुनर्वास बस्तियों के विकास – प्रगति का कोई लिखित समझौता अथवा कोई प्रबंध नहीं किया और उन्हें उजाड़ दिया ।उन्होने कहा कि अब उनके हितों की रक्षा का दायित्व लेने को कोई भी तयार नहीं है । उन्होने कहा कि यदि उन्हें उजाड़ते समय हिमाचल सरकार ने कोई समझोता किया होता तो आज विस्थापित सरकार की इस भूल और गलती का दंड भुगतने को विवश न होते ।
बैठक में अन्यों के अतिरिक्त अमृत लाल नड़ड़ा , नानक राम , अमारसिंह , नाज़िरा ,कृष्ण लाल , हंसराज कपिल , मनोज कुमार , नन्द लाल कोंडल , एस आर आजाद , राज पाल , बीएन शर्मा ,कुलदीप सिंह , लेखराम , रमेश कुमार ,मदन लाल , ठाकुर दास , नन्द किशोर ,सतीश शर्मा , अमृत लाल , भूपिंदर सिंह ,पुरुषोत्तम शर्मा , ओंकार दास कौशल ,डाक्टर एन के संखयान , अशोक कुमार ,नरेंद्र पंडित , सोहन लाल कोंडल ,अमरजीत पँवार , ओमप्रकाश गर्ग , उपेंद्र गौतम , जे के नड़ड़ा , संजीव गुप्ता ,कृशन लाल , गंगा देई , फिरोज खान ,शकील , सुनील , निशु और प्रेम सिंह आदि ने भाग लिया ।

